प्रेम विवाह की बाधा
अनेक अवसरों पर प्रेम विवाह के प्रति परिवार वालों का विरोध इतना भयावह और
वीभत्स होता है कि व्यक्ति उसके बारे में सुन कर ही कांपने लगता है। इसका अधिकांश
विरोध कन्यापक्ष के परिवार वालों के द्वारा किया जाता है। उन्हें लगता है कि उनकी बेटी
ने ऐसा कार्य करके परिवार का नाम खराब किया है। कई बार इस विरोध का परिणाम
लड़के एवं लड़की की निर्मम हत्या के रूप में सामने आता है। इसके उपरांत भी प्रेम
विवाह को उचित बताने वाले कम नहीं हैं। इसलिये यहां पर एक तांत्रोक्त उपाय बताया
जा रहा है जिसे करने के पश्चात् प्रेम विवाह की राह में आने“वाली बाधायें दूर होने लगती
हैं।
प्रेम विवाह की बाधा दूर करने के उपाय के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें :-
https://jaimaakamakhya.com/product/remove-obstacle-of-love-marriage/