प्रेम विवाह की बाधा
love marriage success
अनेक अवसरों पर प्रेम विवाह के प्रति परिवार वालों का विरोध इतना भयावह और
वीभत्स होता है कि व्यक्ति उसके बारे में सुन कर ही कांपने लगता है। इसका अधिकांश
विरोध कन्यापक्ष के परिवार वालों के द्वारा किया जाता है। उन्हें लगता है कि उनकी बेटी
ने ऐसा कार्य करके परिवार का नाम खराब किया है। कई बार इस विरोध का परिणाम
लड़के एवं लड़की की निर्मम हत्या के रूप में सामने आता है। इसके उपरांत भी प्रेम
विवाह को उचित बताने वाले कम नहीं हैं। इसलिये यहां पर एक तांत्रोक्त उपाय बताया
जा रहा है जिसे करने के पश्चात् प्रेम विवाह की राह में आने“वाली बाधायें दूर होने लगती
हैं।